ग्वालियर।पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने जहर की गोलियां खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है. युवक ने बहन को वीडियो कॉलिंग कर अपने सुसाइड करने की जानकारी दी. बहन ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस को फोन कर दिया. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहर खाने का वीडियो पुलिस के सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पत्नी से विवाद के बाद पति ने खाया जहर, बहन को वीडियो कॉल पर दी जानकारी - जहर की गोलियां खाईं
ग्वालियर में पत्नी से तंग आकर एक युवक ने जगर खाकर जान देने की कोशिश की. बहन की सतर्कता के चलते वो बच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गई. पढ़िए पूरा मामला..........
सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली रोड स्थित डीबी सिटी में रहने वाले अक्षय तिवारी एक निजी कॉलेज में कार्यरत हैं. काफी समय से उनका किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था. इस दौरान कल शाम जब पत्नी से एक बार फिर विवाद हुआ तो नाराज होकर अक्षय अपनी कार से घर से बाहर निकल आया. मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर उसने अपनी बहन को बताया कि वह जहर खाकर जान दे रहा है. उसने अपना यह वीडियो बनाते हुए कहा कि उसकी पत्नी 6 महीने से उसे प्रताड़ित कर रही है और झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे रही है. इसलिए जहर खाकर जान दे रहा हूं और उसने जगह की गोलियां खा लीं. इसके तत्काल बाद उसकी बहन ने 100 डायल को फोन कर सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और अक्षय को घायल हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि उसकी अब हालत स्थिर है. फिलहाल पुलिस ने युवक के ठीक हो जाने के बाद पूछताछ कर कार्रवाई करने की बात कही है.