ग्वालियर। ग्वालियर थाना क्षेत्र की निवासी 25 वर्षीय महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति की शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले कोटे की सराय में उसकी शादी हुई थी. कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद पति ने उस पर ध्यान देना बंद कर दिया और हर वक्त पति मोबाइल में ही व्यस्त रहने लगा, जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति ने महिला को स्पष्ट तरीके से कह दिया कि वह सिर्फ घर के कामों पर ही ध्यान दे, इधर-उधर की बातों पर ध्यान न दे.
विलेन बना मोबाइल! मायके में रह रही पत्नी को पति भेजता था अश्लील मैसेज - husband busy in mobile
देखभाल नहीं करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पत्नी मायके चली गई तो पति उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजकर परेशान करने लगा, पति की ऐसी हरकतों से तंग आकर पत्नी थाने पहुंच गई और अपने ही पति की शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने कुछ समय तक इंतजार किया कि आगे चलकर सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन इसके बाद महिला का पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी सब मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिये, जिसकी शिकायत महिला ने पहले ही झांसी रोड थाने में दर्ज कराई है. पत्नी का कहना है कि इन विवादों के चलते कुछ समय पहले वह ससुराल छोड़कर अपने मायके में रहने लगी, इस बीच पति ने उसे सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजना शुरू कर दिया, जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने उसको मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे डाली और महिला को समाज में बदनाम करने की धमकी दी.
वही पीड़ित महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की थी, जिस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.