मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार - पड़ाव पुलिस

ग्वालियर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि दामाद उनकी बेटी के साथ अत्याचार की सारी हदें पार कर चुका है.

Husband arrested for assaulting and molesting wife
पत्नी से मारपीट और यौन उत्पीड़न के मामले में पति गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 10:25 PM IST

ग्वालियर। खुफिया विभाग में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की बेटी ने अपने पति के खिलाफ मारपीट और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही पति के 20 लाख रुपए मांगने की बात भी कही है. पड़ाव पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पत्नी से मारपीट और यौन उत्पीड़न के मामले में पति गिरफ्तार


दरअसल खुफिया विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मी की बेटी की शादी 10 साल पहले चेन्नई में प्राइवेट जॉब करने वाले विवेक शर्मा नामक युवक से हुई थी. महिला के पिता का आरोप है कि विवेक उनकी बेटी पर अत्याचार की सारी हदें पार कर चुका है. अब उसकी बीस लाख रुपए की डिमांड बनी हुई है. खास बात यह है कि पति-पत्नी बीती रात ही जीटी एक्सप्रेस से ग्वालियर लौटे थे. यहां पति-पत्नी में विवाद हुआ और बात पुलिस तक पहुंच गई. महिला के पिता ने पुलिस पर शिकायत पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है.


महिला ने पति विवेक शर्मा पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. लेकिन विवेक ने अपनी पत्नी के आरोपों को खारिज किया है. विवेक का कहना है कि उसकी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. विवेक का यह भी आरोप है कि उनकी पत्नी अपने सास-ससुर के साथ मारपीट भी कर चुकी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details