मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी-छिपे सिंधु नदी के रास्ते आवागमन कर रहे सैकड़ों मजदूर - MP

सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सभी जिलों की सीमाएं सील हैं, लेकिन ग्वालियर और दतिया जिले कि सीमा सील होने के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सिंध नदी के जरिए आवागमन कर रहे हैं.

Despite the border seal of the districts, people secretly traveling through the Indus river
जिलों की सीमा सील होने के बावजूद चोरी-छिपे सिंधु नदी के रास्ते आवागमन कर रहे लोग

By

Published : May 4, 2020, 6:19 PM IST

ग्वालियर। केंद्र सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सभी जिलों की सीमाएं सील हैं. लेकिन ग्वालियर और दतिया जिले कि सीमा सील होने के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सिंध नदी के जरिए आवागमन कर रहे हैं. सिंध नदी से प्रतिदिन करीब 300 से 400 मजदूर दूसरे राज्यों के चोरी छिपे निकलते हैं. मामले की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने नदी में गहरा गड्ढा करने की बात कही है.

जिलों की सीमा सील होने के बावजूद चोरी-छिपे सिंधु नदी के रास्ते आवागमन कर रहे लोग

दरअसल, दतिया और ग्वालियर जिले की सीमा पर सिंध नदी बहती है, जो दोनों जिलों को बांटती है. दतिया जिले में गोर घाट और ग्वालियर जिले में डबरा थाना है. कोरोनावायरस के चलते दोनों ही जिले के प्रशासन ने नाकाबंदी कर सभी सीमाएं सील कर दी हैं. जिसके चलते दोनों ओर का आवागमन बंद है. सिर्फ वही लोग आवागमन कर पा रहे थे, जिन्हें अति आवश्यक सेवा के लिए अनुमति प्रदान की गई है.

लेकिन अब डबरा तहसील से दतिया जिले में अधिकांश गांव के लोग प्रतिदिन खरीददारी करने के लिए आते हैं. चाहे वो किराना सामन हो या चिकित्सीय सेवा, दतिया जिले में आते हैं. यही वजह है कि, जब प्रशासन ने अनुमति नहीं दी, तो लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दतिया जिले के इंदरगढ़ गोराघाट,सुनारी,तिलेथा,भरसूला,कोटरा आदि गांव के ग्रामीण इस रास्ते से डबरा आते- जाते हैं. लोग बेधड़क नदी से होकर गुजर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details