ग्वालियर।कोरोना संक्रमण से जूझ रहे ग्वालियर में बाजार खुलना शुरू हो गए हैं, लेकिन शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ गायब है. अनलॉक के तहत जिला प्रशासन ने कोविड-19 को लेकर कुछ शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी है. ऐसे में नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की निगरानी के लिए प्रशासन ने 6 कोविड मोबाइल वैन बाजार में उतारी हैं. इस वैन में मौजूद अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन और बिना मास्क लगाए कारोबार या खरीदारी करने वालों पर मौके पर ही चालानी कार्रवाई करेंगे.
अनलॉक में खुले बाजारों में न उड़े नियमों की धज्जियां, प्रशासन ने सड़कों पर तैनात की मोबाइल वैन - मोबाइल वैन ग्वालियर
ग्वालियर में अनलॉक के तहत खुले बाजारों में नियमों के पालन की निगरानी करने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है.
अप्रैल से ही ग्वालियर कोविड-19 के दौर से गुजर रहा है. लगातार चार महीने से बंद बाजार अब खुल तो गए हैं, लेकिन वे ग्राहकों की चहल-पहल से गुलजार नजर नहीं आ रहे हैं. शहर के प्रमुख महाराज बाड़े से लगे सराफा बाजार, दौलतगंज टोपी बाजार, सुभाष मार्केट में रक्षाबंधन और ईद जैसे पर्व जाने के बाद अब ग्राहकों की बेहद कमी महसूस की जा रही है. वहीं दुकानदार अब पहले के मुकाबले अपने यहां संसाधनों पर भी उतना खर्च नहीं कर रहे हैं, जितना वे सामान्य दिनों में करते थे. ऐसे में एक ओर जहां दुकानदारों ने स्टाफ की कमी कर दी हैं, वहीं ऐसी चलाने में भी वे परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर शिलान्यास के बाद जमकर थिरके मंत्री गोपाल भार्गव, कहा- ये उत्साह का दिन
जिला प्रशासन ने शर्तों के साथ अब बाजारों को पूरी तरह खुलने की छूट दे दी है लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और सेनिटाइजर युक्त होने पर ही कारोबार की छूट दी गई है. इतना ही नहीं अपने यहां आने वाले ग्राहकों को भी इन शर्तों का पालन कराने की हिदायतें दी गई है. दुकानदार मानते हैं कि छूट भले ही मिल गई है. लेकिन उन्हें कारोबार को दोबारा जमाने में अभी लंबा वक्त लगेगा.