मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM पर रहता है सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का खतरा, इस तरह निकालें कैश - कैश एटीएम

इन दिनों जरूरी सामान की खरीददारी के लिए डिजिटल पेमेंट की सलाह दी जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके, लेकिन यदि बिना कैश के काम नहीं बन रहा है, तो आपको ईटीवी भारत मध्यप्रदेश बता रहा है एटीएम से पैसे निकालने का सुरक्षित तरीका.

how touse ATM to avoid corona infection
बचके रहना रे बाबा

By

Published : Apr 25, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:10 AM IST

ग्वालियर। इस समय देशभर में लॉकडाउन है, ताकि लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सकें. लेकिन कुछ सावधानियां ऐसी भी हैं, जिन्हें अपनाना बेहद जरूरी है और इन्ही में से एक है एटीएम से कैश निकालने के दौरान संक्रमण के खतरे से बचने का, ईटीवी भारत बता रहा है कि, आपको एटीएम से पैसे निकाले के दौरान किस तरह की सावधानी रखनी है और संक्रमण के खतरे से बचकर पैसे कैसे निकालने हैं.

बचके रहना रे बाबा

सबसे पहले आप जब एटीएम में पैसे निकाले जाएं, तो एटीएम का जो गेट है उसको ध्यान पूर्वक खोलें. मतलब अपने हाथ का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें, उसे अपने कंधे के सहारे खोलें और अंदर जाएं. जब आप एटीएम में कार्ड को डालते हैं तो सीधे हाथ का प्रयोग करें और वहीं जब आप पिन नंबर डालें तो आवश्यक रूप से अपने घर से एक टिसू पेपर का जरूर ले जाएं और अपनी उंगली में लपेट लें, उसके बाद एटीएम पिन नंबर डालें.

पैसे जैसे ही मशीन से बाहर आएं तो उसे निकालकर जेब में रखने के लिए बाएं हाथ का प्रयोग करें. मतलब कि, आपने अपने बाएं हाथ से मशीन को छुआ है, तो अब उस हाथ से पैसे अपनी जेब में नहीं डालना है. पैसे सीधे जेब में ही रखें. उसके बाद बाएं हाथ की अंगुली वाला टिशु पेपर डस्टबिन में डाल दें, और अपने एटीएम कार्ड और हाथों को अच्छे से सैनिटाइज करने के बाद अपने एटीएम कार्ड को जेब में रखें. यदि एटीएम पर आप इस तरह से पैसे निकलते हैं, तो आप कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं. एटीएम पर सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि ये एक ऐसा माध्यम है जहां से इस संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details