ग्वालियर। इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी अपने पांव पसार रही है और लगातार मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन अच्छे इम्युनिटी पावर के साथ महामारी से लड़ने में मदद मिल सकती है. शरीर के इम्युनिटी पावर बढ़ाने को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी के जाने-माने बायोकेमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ. जीबीकेएस प्रसाद ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
उन्होंने बताया कि जिन मरीजों का इम्युनिटी पावर अच्छा है, वे महामारी से जल्द ठीक भी हो रहे हैं. यही वजह है कि अब लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के फल, विटामिन C का सेवन कर रहे हैं. ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे. इस क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां बहुत कारगर साबित होती हैं. इसमें कई औषधियां ऐसी हैं जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर होती हैं. विटामिन B6 और D भी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है.