मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने में मददगार गिलोय-मुलेठीः विशेषज्ञ

कोरोना महामारी से बचाव में इम्युनिटी पावर काफी मदद करता है. ऐसे में कैसे आसानी से अपना इम्युनिटी पॉवर बढ़ा सकते हैं, इसके बारे में जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.

increase immunity power
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए गिलोय और मुलेठी

By

Published : Apr 16, 2020, 7:06 PM IST

ग्वालियर। इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी अपने पांव पसार रही है और लगातार मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, लेकिन अच्छे इम्युनिटी पावर के साथ महामारी से लड़ने में मदद मिल सकती है. शरीर के इम्युनिटी पावर बढ़ाने को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी के जाने-माने बायोकेमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ. जीबीकेएस प्रसाद ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए गिलोय और मुलेठी

उन्होंने बताया कि जिन मरीजों का इम्युनिटी पावर अच्छा है, वे महामारी से जल्द ठीक भी हो रहे हैं. यही वजह है कि अब लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के फल, विटामिन C का सेवन कर रहे हैं. ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे. इस क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां बहुत कारगर साबित होती हैं. इसमें कई औषधियां ऐसी हैं जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी कारगर होती हैं. विटामिन B6 और D भी इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है.

डॉ जीबीकेएस प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि होम्योपैथी और एलोपैथी के अलावा भी आयुर्वेदिक दवाओं से इम्युनिटी पावर बढ़ाया जा सकता है, जिनमें गिलोय और मुलेठी बहुत कारगर साबित होता है, व्यक्ति इन दोनों औषधियों का रोजाना सेवन करता है तो उसका इम्यूनिटी पावर मजबूत हो जाता है.

उन्होंने बताया कि व्यक्तियों को रोजाना इन दोनों औषधियों का सामान्य तौर पर उपयोग करना चाहिए क्योंकि इम्युनिटी पावर बढ़ाने के साथ-साथ शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक औषधि के रूप में जानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details