ग्वालियर। इन दिनों जनारोग्य अस्पताल में एक अनोखे जानवर ने आतंक मचाया हुआ है. ये जानवर मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं को पी जाता है. सुनने से थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा होगा लेकिन ये बिल्कुल सच है.इससे परेशान होकर अस्पताल प्रबंधन ने जू कर्मचारियों की मदद ले रहा है.
इस अनोखे जानवर का नाम कबरबिज्जू बताया जा रहा है, दिखने में ये जानवर बिल्ली की तरह है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इसे कई बार परिसर में देखा गया है. हालांकि 2 कबरबिज्जुओं को पकड़ा गया है. और बाकियों की तलाश की जा रही है.
ग्लूकोज पी रहा कबरबिज्जू
जयरोग्य अस्पताल के सेंट्रल मेडिसिन स्टोर से कबरबिज्जू मरीजों को चढ़ाई जाने वाले ग्लूकोज पी रहा हैं और वहीं स्टोर में रखी दवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं. स्टोर के अंदर ग्लूकोज की खाली बोतलों को देखकर पहले तो किसी को समझ नहीं आया कि आखिर बोतलें कौन तोड़ रहा और उन्हें खाली कर रहा है. लेकिन जब एक दिन कबरबिज्जू देखे गए तो स्टोर का स्टाफ दहशत में आ गया.