ग्वालियर। पिछले महीने अतिक्रमण मुहिम से बेघर हुए परिवार के साथ छोटे बच्चों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जयविलास पैलेस का घेराव किया. डोंगरपुर और सिरोल के बच्चों ने अपने परिवार के साथ महल का घेराव किया. अतिक्रमण मुहिम में बेघर हुए परिवार ने सिंधिया से छत दिलाने की गुहार लगाई. बच्चे और महिलाएं करीब आधा घंटे तक सिंधिया की कार के सामने बैठकर इंतजार करते रहे, जब सिंधिया महल से बाहर निकले तो इनकी फरियाद सुनी और विधायक मुन्ना लाल गोयल को मदद करने के निर्देश दिए.
अतिक्रमण मुहिम से बेघर हुआ परिवार पहुंचा सिंधिया पैलेस, कहा- छत दिला दो महाराज - सिंधिया का घेराव किया
अतिक्रमण में बेघर हुए गरीब परिवार जयविलास पैलेस पहुंचे और ज्योतिरादित्य सिंधिया का घेराव किया. सिंधिया ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्या हल करने का आश्वासन दिया है.
ग्वालियर के जयविलास पैलेस में पहुंचे छोटे बच्चे पिछले एक महीने से बेघर हैं. सिरोल और डोंगरपुल इलाके से प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर इनके आशियाने तोड़ दिए थे, उसके बाद से इनका विस्थापन नहीं हुआ तो पचास से ज्यादा परिवार बच्चों सहित गुहार लगाने जयविलास पैलेस आ गए. कहीं सिंधिया बिना मिले निकल न जाएं, इस आशंका के चलते बच्चे सिंधिया की कार को घेरकर बैठ गए. सिंधिया महल से निकले तो इन परिवारों ने उनसे मकान दिलाने की गुहार लगाई.
इन लोगों ने बताया कि भूमाफियाओं ने उनके पैसे लेकर जमीन पर कब्जा करवा दिया था, जिसे नगर निगम ने हटा दिया. बरसों से डोंगरपुर और सिरोल पहाड़िया इलाके में रह रहे लोगों की फरियाद सुन सिंधिया ने क्षेत्रीय विधायक मुन्ना लाल गोयल को बुलाकर समस्या हल कराने के निर्देश दिए.