मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मियां खलीफा के किसान समर्थन पर गृह मंत्री ने दी ये चेतावनी - ग्वालियर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने ट्वीट किया था. साथ ही कई विदेशियों ने भी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया है. प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विदेशियों के समर्थन पर एतराज जताया है, साथ ही चेतावनी भी दी है.

Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Feb 4, 2021, 3:19 PM IST

ग्वालियर। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी सेलिब्रिटी भी कूद गए हैं. किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व पॉर्न स्टार मियां खलीफा ने ट्वीट किया है. मियां खलीफा के ट्वीट पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व पॉर्न स्टार मियां खलीफा पर निशाना साधते हुए कहा कि कितने भी खलीफा और उस्ताद आ जाएं, देश की अखंडता को कोई प्रभावित नहीं कर सकता. भारत एक मजबूत राष्ट्र है. ये सच है, लेकिन जितने भी टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले लोग हैं. जो देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. किसान आंदोलन को भी बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री ने दी चेतावनी

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से 26 जनवरी की घटना हुई. तिरंगे का अपमान करने की कोशिश की गई. यह निंदनीय कृत्य है. भारत मजबूत था, है और रहेगा. गृह मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि कृपा कर भारत को बदनाम करने की कोशिश या साजिश न करें अन्यथा परिणाम दुष्कारी होंगे.

मियां खलीफा ने किए ट्वीट

पूर्व पोर्न स्टार मियां खलीफा ने दिल्ली बॉर्डर पर इंटरनेट बंद करने के खिलाफ टिप्पणी की थी. मियां खलीफा ने ट्विटर पर लिखा, यह मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. इन लोगों ने दिल्ली में इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है. उम्मीद है अवार्ड सीजन में पेड एक्टर्स की अनदेखी नहीं की जाएगी. मैं किसानों के साथ खड़ी हूं. मियां खलीफा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर किसान आंदोलन से जुड़े कई फोटो भी शेयर किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details