मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज, कहा-"जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वह दूसरों पर पत्थर फेंक सकते हैं क्या" - narottam mishra reached gwalior

अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे गृहमंत्री मिश्रा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला किया और कहा कि “जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंक सकते हैं क्या!

narottam mishra spoke on farmer movement
नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Jan 11, 2021, 12:22 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 12:28 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसानों का ज्यादा हितैषी बनने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस तो खुद ही किसानों के साथ धोखा कर चुकी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, किसानों का कर्ज माफ करने के नाम पर किसानों को ठगा है. इस मौके पर गृहमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला और कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने के नाम पर भी छला है.

नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज

रविवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे गृहमंत्री मिश्रा दाल बाजार स्थित बैजनाथ शर्मा के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने बैजनाथ शर्मा और उनके पुत्र के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. जिनका पिछले दिनों ही निधन हो गया था. उन्होंने संघ के वरिष्ठ नेता रहे बैजनाथ शर्मा और उनके बेटे के निधन पर व्यक्तिगत क्षति बताया.

उनसे जब किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस को किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करना चाहिए, क्योंकि उसे यह अधिकार ही नहीं है. किसानों को कांग्रेस पहले ही धोखा दे चुकी है अब वह दूसरे के नवजात को पालने में खिलाकर अपना मन बहला रही है. इस दौरान गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने फिल्मी स्टाइल में कहा कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंक सकते हैं क्या!

Last Updated : Jan 11, 2021, 12:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details