ग्वालियर।21 दिन के लॉकडाउन के चलते दुकानों पर लोगों की भीड़ कम करने के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन ने एक पहल की है. इसमें जोमैटो और स्विगी के माध्यम से राशन और खादय सामग्री की होम डिलीवरी कराई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन शहर में ऑनलाइन ऑर्डर पर सामान घर पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है. शहर में किराना, दूध और सब्जी की दुकानों पर बीते दिनों से लगातार भीड़ देखने को मिल रही है, जिस कारण ये फैसला लिया गया.
ग्वालियर में हो सकता है टोटल लॉकडाउन, Zomato और Swiggy से होगी खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी - Gwalior news
लॉकडाउन के दौरान स्थिती न बिगड़े इसलिए ग्वालियर प्रशासन ने नई शुरूआत करने की योजना बनाई है, इसमें जोमैटो और स्विगी के माध्यम से राशन और खादय सामग्री की होम डिलीवरी कराई जाएगी.
ऐसे में ये पूरी कवायद टोटल लॉकडाउन की तरफ इशारा कर रही है. इस पूरी प्लानिंग के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख किराना कारोबारी तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए डिलीवरी करने वाली कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक की है.
प्रशासन ने तय किया है कि होम डिलीवरी के लिए अब जोमैटो और स्विगी के साथ ही अन्य डिलीवरी करने वाली प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी सौंपी जाए, जिसके लिए डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर किराना कारोबारी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद मंगलवार से यह कंपनियां होम डिलीवरी शुरू कर सकती है.