मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का होली पर भी असर, बाजारों से गायब ग्राहक

कोरोना वायरस के चलते इस बार होली का पर्व फीका पड़ता नजर आ रहा है. बाजारों में लगे दुकानों में ग्राहकों की भीड़ गायब हो गई है. वहीं दुकानदारों को उम्मीद है कि रविवार से ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है.

Holi is fading due to Corona virus IN GWALIOR
कोरोना वायरस के चलते फीकी पड़ रही होली

By

Published : Mar 7, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 12:43 AM IST

ग्वालियर। आपसी भाईचारे और उल्लास का प्रतीक होली का पर्व 2 दिन बाद आने वाला है. इसके लिए बाजार भी सज गए हैं, लेकिन बाजार में ग्राहकों की भीड़ गायब है. कोरोना वायरस के चलते लोग संकेतात्मक रूप से ही होली खेलने का मूड बनाए बैठे हैं, लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि रविवार से ग्राहक बाजारों में निकलेंगे.

कोरोना वायरस के चलते फीकी पड़ रही होली

इस बार होली जैसे पर्व पर कोरोना वायरस का असर देखा जा रहा है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण लोगों में होली को लेकर पहले जैसा उत्साह नहीं है, हालांकि बाजार में दुकानदारों ने नई-नई डिजाइन की पिचकारियां मंगाई है. सबसे ज्यादा डिमांड अग्निशमन यंत्र की शक्ल में आई रंग और गुलाल की सिलेंडर टाइप पिचकारी की है. करीब 2 हजार रुपए की कीमत वाली इस पिचकारी को लेकर खासकर बच्चों में इसकी डिमांड देखी जा रही है.

इसके अलावा बंदूक की शक्ल में आई पिचकारियों के उपकरण भी लोगों को लुभा रहे हैं. हालांकि बाजार में 2 दिन बाद आने वाली होली को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है, लेकिन दुकानदारों को उम्मीद है कि रविवार से उनकी ग्राहक बढ़ेगी.

Last Updated : Mar 8, 2020, 12:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details