मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में दिखा होली का जश्न, कहीं दिखा चुनावी असर, कहीं मस्ती में झूमे लोग - गुलाल

देश भर में होली का जश्न धूमधाम से मनाया गया. ग्वालियर और सीधी में भी लोगों ने एक- दूसरे को गुलाल लगाकर व नाच-गा कर होली का त्योहार मनाया.

होली का जश्न

By

Published : Mar 22, 2019, 10:40 AM IST

ग्वालियर/सीधी। देश भर में होली का जश्न धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने नाच-गा कर होली का जश्न मनाया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया. प्रदेश सरकार के मौजूदा कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह के आवास पर भी आम लोगों के साथ ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

होली का जश्न


इस मौके पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ईटीवी भारत से बात की और कहा कि होली के दिन लोग भेदभाव और दुश्मनी भूल कर एक-दूसरे से गले मिलते हैं. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मजबूत तैयारी का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को ग्वालियर-चंबल अंचल में धूल चटाई, लोकसभा चुनाव में भी वही परिणाम देखने को मिलेगा.


वहीं सीधी में ढोलक और फाग गीतों के साथ जश्न मनाते लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया. इस दौरान बहुत से लोगों ने ढोल और बैंड-बाजे के साथ मंडली में घूम-घूमकर होली का त्योहार मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details