ग्वालियर/भोपाल।बीजेपी के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के शहर भर में लगे बैनर और पोस्टर को 24 घंटे के अंदर ही हटा दिया गया. मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों से सिर्फ हटाने वालों ने इतना कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश आए हैं. यह आदेश किसने और क्यों दिए यह फिलहाल पता नहीं चला है. दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की हाल ही में घोषित टीम में लोकेंद्र पाराशर को एक बार फिर से पार्टी का मीडिया प्रभारी बनाया गया है. चूंकि ग्वालियर से पाराशर का गहरा नाता है, इसलिए पूरे शहर भर में लोकेंद्र पाराशर के बैनर और पोस्टर लगाए गए थे. इनमें स्थानीय मंत्री और सांसद के भी पोस्टर पाराशर के साथ दर्शाए गए थे.
नवनियुक्त मीडिया प्रभारी के हटे होर्डिंग 24 घंटे के भीतर हटे पोस्टर
इस बीच अचानक एक आदेश के बाद बैनर और पोस्टरों को हटवा दिया गया है. यह बड़े-बड़े होर्डिंग और इंट्री गेट पर लगाए गए थे. फूलबाग चौराह पर बैनर हटाने वाले एक शख्स ने बताया कि 'उसे किसी भदौरिया का फोन आया था जिसने इन बैनर और पोस्टर को हटाने के निर्देश दिए थे'. उसके बाद यह पोस्टर हटाए जा रहे हैं, लेकिन इन पोस्टरों को 24 घंटे के भीतर ही क्यों हटाया जा रहा है इस बारे में वह कुछ नहीं बता सका.
दूसरे दिन ही हटाए गए बीजेपी के नवनियुक्त मीडिया प्रभारी के बैनर 25 जनवरी को आ सकते हैं लोकेंद्र पाराशर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई गठित टीम के बाद सभी पदाधिकारियों का उनके अपने क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगाकर स्वागत किया जा रहा है. प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का 25 तारीख को ग्वालियर द्वारा प्रस्तावित है. ऐसे में दौरे की खबर के बाद से ग्वालियर शहर में बैनर पोस्टर से उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी थी. जानकारी मिलने के बाद पाराशर ने कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखकर स्वागत में लगे बैनर पोस्टर हटाने का अनुरोध किया है, साथ ही मंदिर निर्माण को लेकर सहयोग राशि देने की भी अपील की है.
अपने ही स्वागत में लगे बैनर पोस्टर हटवाएं
दरअसल लोकेंद्र पाराशर पर पार्टी ने विश्वास करते हुए लगातार दूसरी बार प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है. लोकेंद्र पाराशर का ग्वालियर गृह क्षेत्र है और वह दूसरी बार मीडिया प्रभारी बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर ग्वालियर जा रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने खबर मिलने के बाद ग्वालियर शहर में कई स्थानों पर बड़े बैनर पोस्टर लगाए थे पहले पोस्ट की जानकारी मिलने के बाद मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने एक पत्र लिखते हुए अपने समर्थकों से निवेदन किया कि व बैनर पोस्टर हटाएं, साथ ही जिस तरीके से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, सभी कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि प्रदान करें. हालांकि नए पदाधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शपथ ग्रहण के दौरान कहा था कि स्वागत सत्कार में समय ना गंवाते हुए अपने काम में लग जाएं. प्रदेश प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के के इस पत्र को भी सीएम शिवराज सिंह चौहान की उस अपील से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें स्वागत सत्कार के बदले कामकाज पर ध्यान देने की बात कही थी.