मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8 लाख की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - क्राइम ब्रांच पुलिस

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत आठ लाख रुपए बताई गई है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Historyheater arrested with smack
स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2020, 9:43 PM IST

ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत आठ लाख रुपए बताई गई है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. सीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बजाज खाना मुरार में रहने वाला जीतू नागपाल उर्फ अजीत स्मैक की खेप लेकर 6 नंबर चौराहे के पास किसी को देने वाला है. इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया.

8 लाख की स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

तलाशी लेने पर उसके पास 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक जीतू कुख्यात अपराधी रहा है. उसके खिलाफ राजस्थान के कोटा में सोने की लूट का मामला दर्ज है. वहीं चोरी और हत्या के मामले भी उसके खिलाफ दर्ज हैं. फिलहाल वो नशे के कारोबार से जुड़ गया था. नशे की ये खेप वो यूपी के मैनपुरी जिले से लाना बता रहा है. पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य मामलों का खुलासा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details