ग्वालियर। शहर में स्थित चिड़ियाघर में बुधवार को सुबह नए मेहमान का आगमन हुआ, जहां मादा हिप्पो डिम्पी ने नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद एक प्यारे से बेबी हिप्पो को जन्म दिया.
ग्वालियर: गांधी प्राणी उद्यान में पहली बार हिप्पो ने दिया शावक को जन्म, देखें वीडियो - चिड़ियाघर में खुशी का माहौल
ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में बुधवार को एक मादा हिप्पो ने एक प्यारे बच्चे को जन्म दिया हैं, जिसके बाद चिड़ियाघर में खुशी का माहौल हैं.
जानकारी के मुताबिक हिप्पो अप्पू को 2011 में ग्वालियर के चिड़िया घर में दिल्ली के जू से लाया गया था, तब से वो अकेला था, लेकिन पिछले साल इंदौर चिड़िया घर से लाई गई मादा हिप्पो को उसके साथ रखा गया था. गौरतलब है कि इससे पहले ग्वालियर में कभी भी हिप्पोपोटेमस का जन्म नहीं हुआ है, पहली बार इस हिप्पो के सफलतापूर्वक जन्म लेने से जू के सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.
वहीं डॉक्टर भी समय- समय पर बेबी हिप्पो और उसकी मां का चेकअप कर रहे हैं, चिड़ियाघर प्रबंधन ने कर्मचारियों को उनकी देख रेख के लिए चौबीस घंटों की ड्यूटी पर लगा दिया है, चिड़िया घर के डाक्टर उपेंद्र यादव के मुताबिक बेबी हिप्पो अपनी मां की देख- रेख में है, जो उसके लिए सबसे उचित है मां हिप्पो को कर्मचारी खाने के लिए चनादाल और गुड़ दे रहे हैं.