ग्वालियर।ग्वालियर में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के महाराज बाड़े पर पैदल मार्च निकालते हुए वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज के निर्माता अली अब्बास जफर और अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है.
हिंदू सेना का 'तांडव' पर बवाल, भारत में देवनिंदा कानून बनाने की मांग
वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध जताया जा रहा है. वहीं ग्वालियर में भी हिंदू सेना ने 'तांडव' के खिलाफ विरोध जताते हुए भारत में देवनिंदा कानून की मांग की है.
हिंदू सेना
हिंदू सेना ने कहा कि टीम सीरीज में हिंदू देवी देवताओं को गलत तरीके से चित्रण किया गया है. वेब सीरीज के जरिए विवाद पैदा करने की भी कोशिश की गई है. हिंदू सेना ने भी वेब सीरीज के निर्माता अली अब्बास जफर और सैफ अली खान सहित अन्य कलाकारों के खिलाफ जांच कराने की सरकार से मांग की है. हिंदू सेना ने पाकिस्तान के ईशनिंदा कानून की तर्ज पर भारत में भी देव निंदा कानून बनाने की मांग उठाई है.