मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू महासभा निकालेगी गोडसे यात्रा, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात - राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी

हिंदू महासभा ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालेगी. हिंदू महासभा के नेता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात भी करेंगे.

Hindu Mahasabha activists
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता

By

Published : Mar 1, 2021, 10:39 PM IST

ग्वालियर। हिंदू महासभा के पार्षद और गोडसे भक्त बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि वह ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालेगी और इस यात्रा के दौरान युवाओं को गोडसे के जीवन के बारे में बताएंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद हिंदू महासभा के नेता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे और और उनसे पार्टी का नाम बदलकर गोडसेवादी कांग्रेस पार्टी नाम रखने की अपील करेंगे.

  • हिंदू महासभा निकालेगी गोडसे यात्रा

हिंदू महासभा ने ऐलान किया है कि जल्द ही वह ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालने वाले हैं. यह यात्रा दिल्ली के हिंदू महासभा भवन पर संपन्न हुई और इस यात्रा में हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य रहेगा कि नाथूराम गोडसे की जो सच्ची कहानी है, उसे युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. क्योंकि अभी तक लोगों को यह नहीं पता है कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की थी.

  • 2 मार्च बनेगी रूपरेखा

हिंदू महासभा कल होने वाली यात्रा की रूपरेखा बनाएगी. यह यात्रा ग्वालियर से शुरू होगी और दिल्ली तक पहुंचेगी. इस बैठक में तय किया जाएगा किसी यात्रा के दौरान कौन सी हिंदू महासभा के नेता शामिल होंगे. साथ ही दिल्ली पहुंच कर किस तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा और वहीं दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से हिंदू महासभा का दल मुलाकात करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details