ग्वालियर। शहर के वार्ड 44 के हिंदू महासभा के प्रत्याशी हरिदास अग्रवाल का कहना है कि जो देश में हालात हैं, उसको लेकर यह फैसला लिया है. उसके बाद भी अगर मुस्लिम वोट जीत के लिए निर्णायक होता है तो इसके बावजूद उन्हें मुस्लिमों का वोट नहीं चाहिए. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि देश में गैर हिंदुओं के द्वारा आतंक मचाया जा रहा है और इसी रोकने के लिए हिंदू महासभा अपना अभियान चला रही है. ग्वालियर के अंदर नगर निगम चुनावों में कोई भी हिंदू महासभा का प्रत्याशी गैर हिंदू के घर वोट मांगने नहीं जाएगा.
कांग्रेस ने कहा- कार्रवाई होनी चाहिए :वहीं कांग्रेस अब इस मुद्दे पर जमकर बीजेपी और हिंदू महासभा को गिर रही है. वह कह रही है कि आयोग को इस पर नजर रखना चाहिए कि किस तरह से धर्म को लेकर राजनीति चरम पर है, जो भविष्य के लिए खतरनाक हो सकती है. कांग्रेस का कहना है कि यह संविधान का उल्लंघन करना है और इस पर कार्रवाई होना जरूरी है. चुनावों के नाम पर धर्म को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि ग्वालियर में हिंदू महासभा हमेशा देश की सुर्खियों में रहती है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि शुरू से हिंदू महासभा के कार्यालय में बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा अर्चना की जाती है