ग्वालियर।हिंदू महासभा ने शहीद लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर आज उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हिंदू महासभा के नेताओं ने ग्वालियर के फूलबाग परिसर स्थित लाला लाजपत राय सहित बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. हिंदू महासभा के नेताओं ने बताया कि भले ही कांग्रेस और भाजपा ने देश के शहीदों को भुला दिया है, लेकिन हिंदू महासभा ने अमर बलिदानीओं को याद करने का सिलसिला जारी रखा हुआ है. इसी क्रम में लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल की प्रतिमा पर अमर शहीदों के सम्मान में नारेबाजी की और उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की.
लाला लाजपत राय की आज जयंती, हिंदू महासभा ने प्रतिमा पर आर्पित की पुष्पांजलि - Lala Lajpat Rai birth anniversary today
हिंदू महासभा ने शहीद लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर आज उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
लाला लाजपत राय की आज जयंती
हिंदू महासभा ने कहा कि अंग्रेजों के शासन में साइमन कमीशन का विरोध करने के लिए लाला लाजपत राय सड़कों पर उतरे थे. जिस पर अंग्रेजों द्वारा उन पर लाठीचार्ज किया गया था. इसी हमले में वह शहीद हो गए थे. हिंदू महासभा की मांग है कि अमर शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, ताकि देश की भावी पीढ़ी को अमर बलिदानीयों के बारे में जानकारी मिल सके और उन में देश प्रेम की भावना जागृत हो सके.
Last Updated : Nov 17, 2020, 4:14 PM IST