ग्वालियर।हाईकोर्ट ने डबल मर्डर केस में लूटे गए गहने कोर्ट के मालखाने से गायब होने की घटना को गंभीरता से लिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि 3 साल बाद भी पुलिस की विवेचना बेहद लचर रही है. इतने गंभीर मामले में भी पुलिस लापरवाही बरत रही है. ऐसे में क्यों न इस मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जाए.
बता दें मामला 32 साल पुराना है, जिसमें बुजुर्ग दंपति की हत्या कर डकैतों ने करीब 1 करोड़ के गहने लूट लिए थे. जिन्हें आरोपियों से बरामद किया गया था और कोर्ट के मालखाने में रखवा दिया. लेकिन 2017 में जब बुजुर्ग दंपति के बेटे और बेटी ने इन गहनों पर क्लेम किया तो पता चला मालखाने से गहने गायब हैं. पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज की है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिस पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई है.