कोविड-19 की गाइडलाइन के उल्लंघन पर HC ने जाहिर की नाराजगी, उठाने पड़ेंगे ठोस कदम - ग्वालियर न्यूज
हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने कोरोना काल में चल रहे राजनीतिक कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. हाईकोर्ट ने कहा है कि न्याय मित्रों की रिपोर्ट से महसूस होता है कि प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने में विफल साबित हो रहा है.
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच
ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने कोरोना काल में इन दिनों में हो रहे राजनीतिक कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. हाईकोर्ट ने कहा है कि न्याय मित्रों की रिपोर्ट से महसूस होता है कि प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने में विफल साबित हो रहा है.