मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाई अलर्ट पर ग्वालियर एयरबेस, आस-पास की कॉलोनियों पर रखी जा रही नजर - खुफिया एजेंसियों के निर्देश

खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि आतंकी संगठनों ने महाराजपुरा एयरबेस और अन्य एयरबेस को टारगेट किया है.

खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर महाराजपुरा एयरबेस पर हाई अलर्ट

By

Published : Sep 28, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:09 PM IST

ग्वालियर। महाराजपुरा एयरबेस पर खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. एयरबेस पर पुलिस का चारों तरफ कड़ा पहरा है. साथ ही एयरबेस के आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले मकान मालिक और किराएदारों के आईडी प्रूफ पुलिस को दिये जाने के निर्देश जारी किये गए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करने में महाराजपुरा हवाई अड्डे के लड़ाकू विमानों की भूमिका उजागर होने के बाद आतंकी संगठनों ने महाराजपुरा एयरबेस व अन्य एयरबेस को टारगेट किया है.

हाई अलर्ट पर ग्वालियर एयरबेस

बताया जा रहा है कि दुश्मन देशों की खुफिया एजेंसियों ने अपने स्लीपर सेल इन हवाई अड्डों के आसपास की जानकारी एकत्रित करने के लिए सक्रिय कर दिया है. इसी को लेकर देश की खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर महाराजपुरा एयरबेस सहित एयरबेस स्टेशन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि एयरबेस स्टेशन की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है.

एयरबेस के आसपास की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों पर गांव से आने वाले मेहमान और किराएदारों पर पुलिस नजर रख रही है. बीट प्रभारियों को चिह्नित कॉलोनियों में नए आने वाले किराएदारों की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही एयरबेस स्टेशन के चारों तरफ 100 मीटर की दूरी के अंदर न आने के लिए सभी को निर्देश दे दिए गए हैं. महाराजपुरा वायुसेना स्टेशन पर पहले भी जासूसी की कोशिश की गई थी. जिसमें दो आरोपी पकड़े गए थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी पाकिस्तानी जासूस था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details