मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में हाई अलर्ट जारी, कश्मीरी छात्रों की सूची कलेक्टर ने की तलब

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 में बदलाव और राज्य के पुनर्गठन का बिल पास होने के बाद ग्वालियर में हाई अलर्ट जारी किया गया है और कलेक्टर ने कश्मीरी छात्रों की सूची मांगी है.

By

Published : Aug 6, 2019, 3:18 PM IST

ग्वालियर में हाई अलर्ट जारी

ग्वालियर। आर्टिकल 370 में बदलाव की मंजूरी मिलने के बाद ग्वालियर में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम से कश्मीरी छात्रों की सूची तलब की है. इतना ही नहीं शहर में आकर व्यापार करने वाले कश्मीरी व्यापारियों को भी चिन्हित करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

ग्वालियर में हाई अलर्ट

कलेक्टर के मुताबिक बड़ी संख्या में ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी, आईटीएम और एमिटी यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में कोई भी अशांति ना फैले, इसे देखते हुए सर्किल के एसडीएम से उन छात्रों की सूची तलब की है.

कलेक्टर का मानना है कि शहर में रह रहे कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है. कलेक्टर के मुताबिक ये मुद्दा काफी संवेदनशील है, क्योंकि यहां पर एयर फोर्स स्टेशन और आर्मी का बेस कैंप भी है, इसलिए इतिहास के तौर पर ग्वालियर में जिला प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ मुखबिरों को अलर्ट पर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details