ग्वालियर। मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी को झुठलाते हुए रविवार दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक जोरदार बारिश हुई. अनुमान के मुताबिक ग्वालियर में 30 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जबकि 90 मिलीमीटर बारिश शनिवार तक दर्ज हो चुकी थी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह मानसूनी बारिश नहीं है, छुट-पुट बादलों के चलते यह बारिश हुई है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी निकली गलत, ग्वालियर में जमकर बरसे बदरा - ग्वालियर मौसम
शहर में हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने बारिश नहीं होने की बात कही थी, लेकिन भविष्यवाणी झूठी निकली और लोगों को गर्मी से निजात मिली है.
भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी है. बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. खासकर मोती महल, पड़ाव महालेखाकर कार्यालय, फूल बाग, जिंसी नाला जगहों पर लोग फंसे रहे. वहीं बच्चों ने इस बार इसका जमकर लुत्फ उठाया. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार बारिश अभी भी कम है.
दोपहर 3 बजे तक तेज धूप और भीषण गर्मी थी, फिर अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज झमाझम बारिश हुई. वहीं कुछ जगहों पर कुछ देरी के लिए बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. डेढ़ घंटे तक हुई जोरदार बारिश के चलते शहर का मौसम सुहाना हो गया. लोगों ने इस बारिश को बड़ी राहत बताया है.