ग्वालियर।दिसंबर के आखिरी दिनों में सर्दी ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है, बुधवार से कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों को दिन में भी चैन से नहीं बैठने दिया, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले सप्ताह भर सर्दी और ज्यादा गहराने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा जबकि 3 और 4 जनवरी को बारिश होने से सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी, उधर मौसम विभाग का यह भी कहना है कि किसी शीतलहर के कारण भी लोगों को दिन में भी परेशान करेगी, पिछले 2 दिनों से तापमान न्यूनतम 3.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है, गुरुवार को कोहरा छाने के कारण दृश्यता 100 मीटर रही भगवान भास्कर के दोपहर 12 बजे के बाद ही दर्शन हुए.इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग में दतिया और श्योपुर में भी न्यूनतम तापमान 2 से चार डिग्री के बीच बना हुआ है, पहाड़ों पर गिर रही बर्फ के कारण यह सर्दी बढ़ी हुई है, खास बात यह है कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में भी लोगों को नहीं लग रहा था कि सर्दी आ चुकी है, लेकिन 25 दिसंबर के बाद से सर्दी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया और साल की विदाई के समय तो सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है.