मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर अंचल में भीषण गर्मी से सड़कें वीरान, सावधानी रखें वरना हो जाएंगे बीमार - how to avoid heat

मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. ग्वालियर चंबल-अंचल में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. हालात ये हैं कि इस गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

gwalior scorching heat
ग्वालियर में गर्मी का कहर

By

Published : May 15, 2023, 6:03 PM IST

ग्वालियर अंचल में भीषण गर्मी से सड़कें सुनसान

ग्वालियर।चंबल-अंचल में भीषण गर्मी का सितम शुरू हो गया है. हालात यह हैं कि भीषण गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. पिछले 1 सप्ताह से अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण दोपहर में सड़कें पूरी तरह सूनसान दिखाई दे रही हैं. जिले में तापमान 44 डिग्री से अधिक आंका जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जिले में सोमवार का तापमान 44 डिग्री है और संभावना जताई जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा.

भीषण गर्मी में स्वास्थ्य का रखें ध्यान: ग्वालियर चंबल-अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण दोपहर में लोगों का बाहर जाना कम हो गया है. जिन लोगों को जरूरी काम है वही घर से निकल रहे हैं. जिले में शनिवार और रविवार को तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा है. वहीं इस भीषण गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर देखने को मिलेगा, इसलिए डॉक्टरों ने राय दी है कि इस भीषण गर्मी में स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है.

गर्मी से कैसे करें बचाव
  1. MP में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर! खरगोन में पारा 46 डिग्री के पार, कई जिलों में लू चलने की संभावना
  2. MP Weather Update: भीषण गर्मी का दौर शुरू, एक-दो दिन में तापमान 45 तक पहुंचेगा

गर्मी में बीमार पड़ रहे लोग: ग्वालियर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मनीष शर्मा का कहना है कि "ग्वालियर अंचल में भीषण गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए लोगों को इस भीषण गर्मी से बचना बहुत जरूरी है. जब घर से निकलें तो पूरे सर को ढककर रखें. साथ ही बच्चे और बुजुर्गों को इस गर्मी में निकलने से बचना चाहिए. उनका कहना है कि जब बाहर निकलें तो पानी की बोतल जरूर अपने साथ रखें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details