ग्वालियर। कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर मचा रखा है. इससे निपटने के लिए देश भर के जिलों को जोन में बांटा गया है. जिसमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं. ग्वालियर को भी रेड जोन में रखा है, जबकि ग्वालियर में 10 से कम मरीज हैं. जिस पर सीएमएचओ और जिला प्रशासन ने आपत्ति जताई है और सुधारने की मांग की है.
COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग्वालियर को रेड जोन में किया शामिल, CMHO ने जताई आपत्ति
ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण के केवल तीन एक्टिव मरीज हैं. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने जिले को रेड जोन मे रखा है. जिस पर सीएमएचओ और जिला प्रशासन ने आपत्ति जताई है और सुधारने की मांग की है.
दरअसल, रेड जोन में उन जिलों को शामिल किया जाता है, जहां कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 10 से ज्यादा हो. ग्वालियर में अभी तक सिर्फ 9 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 6 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. 3 मरीजों का जया रोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने ग्वालियर को ऑरेंज जोन की बजाए, रेड जोन में शामिल किया है, जो कि कोरोना के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है.
सीएमएचओ का कहना है कि, गलती से ग्वालियर को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है. जिसे सुधारने के लिए उन्होंने कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल ग्वालियर में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.