मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाराजगी की खबरों के बीच देर रात पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य के घर पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, बंद कमरे में की मुलाकात - बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार देर रात ग्वालियर स्थित पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. कयास लगाया जा रहा है कि गृहमंत्री वहां लाल सिंह आर्य को मनाने गए हैं. हालांकि दोनों नेताओं ने नाराजगी की खबरों से इन्कार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Breaking News

By

Published : Jun 22, 2020, 4:59 AM IST

ग्वालियर।देर रात प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य से दीनदयाल नगर स्थित उनके घर पर पहुंचकर बंद कमरे में मुलाकात की इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि लाल सिंह आर्य पार्टी से नाराज चल रहे हैं. लिहाजा उन्हें मनाने नरोत्तम मिश्रा खुद उनसे मिलने उनके घर पहुंचे हैं. बंद कमरे में मुलाकात के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर तंज कसा है. गृहमंत्री ने कहता कि खिसियानी बिल्ली खंभा तो नोचेगी ही. इससे पहले कमलनाथ ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर बिना नाम लिए निशाना साधा था और कहा था कि जयचंदों तुम्हें बेचकर वो तो सेटल गया है. अब तुम्हारा क्या होगा ? कमलनाथ के इस बयान को कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को अभी तक कोई पद नहीं दिया गया है और न ही अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है.

कमलाथ के इस बयान के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा तो नोचेगी ही. उन्होंने कहा कि जो मैनेजमेंट गुरु कहलाते थे, उनका मैनेजमेंट फैल हो गया. सरकार को नहीं चला पाए, उनके अपने घर में फूट पड़ गई. अपनी पार्टी और अपने परिवार को नहीं संभाल पाए. अब वे क्या कहेंगे.

वहीं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य से मुलाकात के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर उनका घर है और लाल सिंह आर्य से उनकी मुलाकात होती रहती है, जो कि सामान्य बात है. एक अन्य सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में अधिकारियों को पदनाम दिए जाने का मामला विचाराधीन है.

विधानसभा उपचुनाव के बीच बहरहाल भारतीय जनता पार्टी में रूठे नेताओं को मनाने का सिलसिला जारी है. यह जिम्मा शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपा गया है, जो बखूबी संभाल रहे हैं. हालांकि दोनों ही नेताओं ने रूठने-मनाने जैसी बातों को खारिज किया है.

कांग्रेस शुरू से ही दलित विरोधी: लाल सिंह आर्य

लाल सिंह आर्य ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया कि वे कतई नाराज नहीं हैं, क्योंकि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. उन्होंने कहा कि कभी पार्षद बनने का नहीं सोचा था. पार्टी ने एक मजदूर के बेटे को तीन-तीन बार विधायक और फिर मंत्री बनाया. पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस द्वारा बीजेपी को दलित विरोधी पार्टी बताने के आरोप पर सवाल उठाया. उन्होंने तात्कालिक उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजा को राज्यसभा भेज दिया, रंक को नहीं भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details