मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता - ग्वालियर न्यूज

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज पाए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने चिंता जाहिर की है. वहीं इसके उपचार और रोकथाम के प्रयास करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Health minister expressed concern
कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता

By

Published : Jan 31, 2020, 2:54 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि ये मध्य प्रदेश सरकार और खासकर स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है. इसलिए इससे निपटने के लिए सभी संभागों के कमिश्नर ,स्वास्थ्य अधिकारी सहित एयरपोर्ट अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं. कि उनके इलाके में यदि कोई संदिग्ध मरीज आता है तो उसका उपचार किया जाए और रोकथाम के प्रयास भी किए जाएं.

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जाहिर की चिंता

इसके साथ ही कल ग्वालियर में भी एक संदिग्ध मरीज मिला था. लेकिन वो मरीज पूरी डिटेल दिए बिना ही जिला अस्पताल से चला गया था. जिला अस्पताल प्रबंधन ने लगभग 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस संदिग्ध मरीज को खोज निकाला था. इससे कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई थी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मामला मेरी जानकारी में है जिम्मेदार अधिकारियों से बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details