मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग बिना लक्षण के नहीं करेगा कोरोना टेस्ट, केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन में प्रावधान - ICMR Guideline

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अब ग्वालियर में स्वास्थ विभाग सिर्फ उन लोगों का कोरोना टेस्ट लेगा, जिनमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होंगे. जिन लोगों में ऐसे लक्षण नहीं है उनके टेस्ट नहीं किए जाएंगे.

Corona virus status in Gwalior
ग्वालियर में कोरोना वायरस की स्थिति

By

Published : May 23, 2020, 5:55 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:15 PM IST

ग्वालियर। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अब ग्वालियर में स्वास्थ विभाग, कोरोना के सिर्फ उन लोगों का टेस्ट लेगा, जिनमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होंगे. जिन लोगों में ऐसे लक्षण नहीं हैं, उनके टेस्ट नहीं किए जाएंगे. भले ही वे रेड जोन से शहर में आये हों. ये नई गाइडलाइन स्वास्थ्य के लिए यह सबसे बड़ी परेशानी साबित होने वाली है.

स्वास्थ्य विभाग बिना लक्षण के नहीं करेगा कोरोना टेस्ट

जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि आईसीएमआर कि जो नई गाइडलाइन आई हैं, उसके आधार पर ही हमें मरीज का कोरोना टेस्ट कराना होगा है. वहीं ऐसे मरीज भी हैं, जिनमें लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं, उन पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखेगा. इसके साथ ही ऐसे मरीजों का नाम पता और घर का भी पता नोट किया जाएगा.

ग्वालियर शहर में कोरोना के 72 ऐसे मरीज ऐसे हैं, जिनमें लक्षण नहीं पाए गए हैं. अब ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पास फिलहाल कोई रास्ता नहीं है, जिससे यह पहचाना जा सके की मरीज संदिग्ध है या नहीं.

ग्वालियर में शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव के कुल 7 नये मामले सामने आए थे. वहीं स्वस्थ विभाग लगातार कड़ी निगरानी बनाए हुए है. इसके साथ ही ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही 29 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details