ग्वालियर। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अब ग्वालियर में स्वास्थ विभाग, कोरोना के सिर्फ उन लोगों का टेस्ट लेगा, जिनमें सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होंगे. जिन लोगों में ऐसे लक्षण नहीं हैं, उनके टेस्ट नहीं किए जाएंगे. भले ही वे रेड जोन से शहर में आये हों. ये नई गाइडलाइन स्वास्थ्य के लिए यह सबसे बड़ी परेशानी साबित होने वाली है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि आईसीएमआर कि जो नई गाइडलाइन आई हैं, उसके आधार पर ही हमें मरीज का कोरोना टेस्ट कराना होगा है. वहीं ऐसे मरीज भी हैं, जिनमें लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं, उन पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखेगा. इसके साथ ही ऐसे मरीजों का नाम पता और घर का भी पता नोट किया जाएगा.