ग्वालियर। शहर में मंगलवार को एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अधिकांश इलाकों को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया है. वहीं नाका चंद्रबदनी ढोली, बुआ का पुल आमखो, विजय नगर और सत्य देव नगर में 3 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर सर्वे किया शुरू, 100 से ज्यादा परिवारों से हो चुकी है पूछताछ - Health department started door-to-door survey
ग्वालियर में एक साथ कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज मिलने से कई इलाकों को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग अलग जगहों पर घर-घर जाकर सर्वे कर रही है.
लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि उनके घर पर कोई बाहर से आने वाले लोग तो नहीं ठहर रहे हैं. साथ ही घर में किसी सदस्य को सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि की शिकायत तो नहीं है, स्वास्थ्य विभाग की टीम और इंसीडेंट कमांडर की टीमें चार-चार सदस्यों की संख्या में शहर के ढोली बुआ का पुल, विजय नगर, आमखो सत्यदेव नगर नाका, चंद्रबदनी क्षेत्र में घूम रही हैं और घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रही हैं.
फिलहाल जितने भी परिवारों के लोग मिले हैं उनमें बीमारी से पीड़ित लोगों के सामने आने की बात साबित नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि करीब सौ से ज्यादा परिवारों का सर्वे पूरा कर लिया गया है, यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी. वहीं उन्होंने बताया कि श्याम वाटिका में कुछ मरीजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.