ग्वालियर।जिले में स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लगातार निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्चिंग कर रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार निजी अस्पतालों के खिलाफ ओवर चार्जिंग, रेट लिस्ट चस्पा नहीं करने और पक्का बिल नहीं देने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. वहीं सर्चिंग में सुविधा नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग का एक निलंबित डॉक्टर भी मिला जो ड्यूटी कर रहा था.
स्वास्थ्य विभाग का 'निरीक्षण अभियान'
दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के चलते निरीक्षण अभियान छेड़ा हुआ है. इसमें आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने पक्के बिल देने, ओवर चार्जिंग, प्रदूषण नियंत्रण और बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण संबंधी बिंदुओं पर निरीक्षण किया जा रहा है. ऐसे में इन अस्पतालों द्वारा भारी मात्रा में टेक्स चोरी की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. आपको बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने पहले भी पड़ाव चौराहे पर स्थित केएम हॉस्पिटल में छापामार कार्रवाई की थी. यहां भी ओवर चार्जिंग और आयुष्मान कार्ड धारकों से एक लाख रुपए से ऊपर की राशि जमा करने की शिकायत सही पाई गई थी.