ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ गई है. इसका सीधा असर इससे होने वाली मौतों पर पड़ा है. पहले जहां कोरोना संक्रमण से करीब 40 मौतें रोजाना हो रही थी. वह आंकड़ा 20 पर आ गया है. इसी तरह कोरोना की संक्रमण दर पहले जो 19 फीसदी से ज्यादा थी. वह अब घटकर 15 फीसदी रह गई है. यही कारण है कि पिछले 3 दिनों से संक्रमण के मरीजों में संख्या में कमी आई है और मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है.
- कम होगी कोरोना संक्रमण की दर
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू के दूसरे फेस में बरती गई सख्ती का असर इस चेन को तोड़ने में सहायक साबित हुआ है. पूर्व में कुछ छूट दी गई थी, लेकिन जब दूसरी बार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया, तो जिला प्रशासन ने सख्ती कर दी. इससे संक्रमण की दर में कमी हुई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आने वाले समय में संक्रमण की दर और भी कम होने की संभावना है.