मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरियादी के सामने टेबल पर आराम फरमाते प्रधान आरक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया निलंबित - Policeman

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना में पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. थाना में प्रधान आरक्षक एक फरियादी के सामने टेबल पर आराम फरमा रहे हैं.

फरियादी के सामने टेबल पर आराम फरमाते प्रधान आरक्षक

By

Published : Oct 21, 2019, 11:14 PM IST

ग्वालियर। आम जनता के लिए पुलिस थाना न्याय का मंदिर होता है लेकिन इस मंदिर को कुछ लापरवाह पुलिसकर्मियों ने मौज मस्ती का अड्डा बना रखा है. ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस की तानाशाही का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने आया है. लेकिन पुलिसकर्मियों को सिर्फ और सिर्फ मौजमस्ती दिख रही है. इसके अलावा एक प्रधान आरक्षक विजय प्रताप सेंगर मजे से टेबल पर लेट कर अपने पैर फरियादी के सामने किए हुए है.

प्रधान आरक्षक टेबल पर आराम फरमाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो थाना बहोड़ापुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय प्रताप सेंगर का है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने तत्काल सेवा से प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है. एसपी का कहना है कि ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों की हरकतों से पुलिस की छवि जनता के सामने खराब होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details