ग्वालियर।देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे शहर को लॉकडाउन किया है, जिससे इस साल हनुमान जयंती धूमधाम से नहीं मनाई जाएगी. वहीं आम पब्लिक को हनुमान प्रतिमा का दर्शन करने से अछूता ही रहना पड़ेगा.
मंदिरों में नहीं मनाई जाएगी हनुमान जयंती, घर में करेंगे भक्त पूजा अर्चना - ग्वालियर शहर
देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे शहर को लॉकडाउन किया गया है, जिससे इस साल हनुमान जयंती धूमधाम से नहीं मनाई जाएगी.
मंदिरों में नहीं मनाई जाएगी हनुमान जयंती
दरअसल ग्वालियर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लॉकडाउन किया है इसी कारण से 8 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन शहर के सभी मंदिरों के पट बंद रहेंगे. मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि विश्वभर में कोरोना महामारी के चलते हाहाकार मचा हुआ है. इसी को देखते हुए इस साल हनुमान जयंती शांति पूर्ण मनाई जाएगी.