मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हैकर्स ने दो थाना प्रभारियों की फेसबुक आईडी की हैक, परिचितों से मांगे रुपए - साइबर अपराध

ग्वालियर दो थाना प्रभारियों की फेसबुक आईडी को हैक करने का मामला सामने आया है, जहां हैकर्स ने इनके परिचितों से पैसों की मांग की है. परिचितों ने थाना प्रभारियों को फोन कर मामले की जानकारी ली, जिसके बाद आईडी हैक होने का खुलासा हुआ है. क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुटी हुई है.

Facebook id hack
फेसबुक आईडी हैक

By

Published : Aug 6, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 6:30 PM IST

ग्वालियर। साइबर हैकर बेखौफ होते जा रहे हैं, जिसका उदाहरण शहर में देखने को मिला है. हैकर्स ने दो थाना प्रभारियों की फेसबुक आईडी को हैक कर ली और उनके परिचितों से पैसों की मांग की. ग्वालियर में पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजीव गुप्ता और थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव की फेसबुक आईडी पिछले दिनों हैक हो गई. उन्हें इसका पता उस समय लगा, जब परिजनों के फोन कॉल थाना प्रभारी के पास आना शुरू हुए. हैकर्स के द्वारा परिचितों की डिटेल निकालकर उनसे दस हजार से एक लाख रुपए तक की मांग की गई थी.

फेसबुक आईडी हैक

हैकर ने व्यक्तिगत जरूरत का हवाला देते हुए रुपए की मांग की थी. मामले को लेकर कुछ परिचितों ने कंफर्म करने के लिए दोनों थाना प्रभारियों को फोन लगाकर बातचीत की, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. इन दोनों मामलों की शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस में की गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि, हैकर्स ने थाना प्रभारी राजीव गुप्ता के करीब 12 लोगों से पैसों की डिमांड की थी, जबकि थाटीपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव के करीब 24 लोगों से ज्यादा परिचितों को फोन किया गया और मैसेज भेजे गए.

क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि, जल्द ही साइबर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. सबसे अच्छी बात यह रही कि, किसी परिचित ने हैकर्स को रुपए नहीं भेजे थे. फिलहाल, क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details