मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अफसरशाहीः आप की महिला नेता पर भड़के एसडीएम, कहा- हट हट यहां से, यू जस्ट शट अप नॉनसेंस लेडी... - ग्वालियर एसडीएम और आप नेता का झगड़ा

ग्वालियर एसडीएम का आप की महिला नेता पर बुरी तरह भड़कते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसडीएम ने महिला नेता मानिक्षा सिंह से कहा- “हट हट यहां से, यू जस्ट शट अप नॉनसेंस लेडी…' एसडीएम सीबी प्रसाद की बदतमीजी पर विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. (gwalior sdm miss behavior)

SDM furious at AAP female leader
आप की महिला नेता पर भड़के एसडीएम

By

Published : May 11, 2022, 8:08 PM IST

ग्वालियर। कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचीं आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष मानिक्षा तोमर के एसडीएम के द्वारा अभद्र बातचीत करने का वीडियो सामने आया है. एसडीएम सीबी प्रसाद आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष पर बुरी तरह भड़कते नजर आ रहे हैंं. एसडीएम ने महिला नेता मानिक्षा सिंह से कहा- “हट हट यहां से, यू जस्ट शट अप नॉनसेंस लेडी…' एसडीएम सीबी प्रसाद की बदतमीजी पर विवाद ज्यादा बढ़ने पर पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. (gwalior sdm miss behavior)

ज्ञापन देने की मांग को लेकर हुआ था विवादः बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता फूटी कॉलोनी मामले में कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थीं. उनकी मांग थी कि फूटी कॉलोनी क्षेत्र में अतिक्रमण तोड़ने के बाद जो लोग बेघर हुए हैं, उन्हें घर उपलब्ध कराए जाएं. इसको लेकर वह कलेक्टर को ही ज्ञापन देंगे के लिए अड़े थे. वहीं कार्यकर्ताओं की इस जिद पर एसडीएम सीबी प्रसाद को गुस्सा आ गया और उन्होंने आप की प्रदेश उपाध्यक्ष से बतमीजी कर दी. (gwalior sdm and aap leader dispute)

बेटे की मौत से दुखी मां गई थी मदद मांगने, एसडीएम ने दे डाली धमकी, वीडियो वायरल

इस घटनाक्रम के बाद आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से एसडीएम की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मानिक्षा सिंह तोमर का कहना है कि जब एक महिला और पार्टी की पदाधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है, तो आम व्यक्ति और मजदूरों के साथ प्रशासनिक अधिकारी किस तरह का व्यवहार कर रहे होंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है वह कलेक्ट्रेट के बाहर ही लगातार प्रदर्शन जारी रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details