मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती की हथियार के साथ फोटो हुई वायरल, पड़ोसी को हो गई जेल, जानें क्या है माजरा - कट्टे की शौकीन ग्वालियर की लड़की

एक युवती को हथियार का साथ फोटो खिंचाने का उसके पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया. युवती ने देसी गन के साथ फोटो खिंचवाई और इसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. फोटो वायरल होते ही क्राइम ब्रांच मामले की जांच करते हुए युवती के घर तक पहुंच गई. पुलिस ने युवती के पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

gwaliour girl photo viral
कट्टे की शौकीन ग्वालियर की लड़की

By

Published : Mar 5, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 10:14 PM IST

ग्वालियर। चंबल के बीहड़ों से डाकुओं का दौर भले ही ख़त्म हो गया, लेकिन लोगों में बंदूक रखने या हथियार के साथ फोटो खिचाने का शौक आज भी है. एक युवती का कुछ ऐसा ही शौक उसके पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया. हथियार के साथ खींची गई युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फोटो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकीक्राइम ब्रांच ने युवती के पड़ोसी युवक पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. ( Gwaliour girl photo viral with gun police arrested one person.)

युवक को भारी पड़ी कट्टा क्वीन की फोटो

अबतक हथियार लहराते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना युवकों का शौक था, लेकिन हाल ही में एक युवती का हाथ में देसी कट्टा लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फोटो क्राइम ब्रांच पुलिस के पास पहुंचे तो अफसरों ने जांच करना शुरू कर दिया. मामले में 19 साल की यह ग्वालियर की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस युवती के घर पहुंची और उससे पूछताछ शुरू की तो पता चला कि, जिस कट्टे् को लेकर युवती ने फोटो क्लिक किया था, वह कट्टा उसके पड़ोस में रहने वाले आकाश प्रजापति का था. ASP राजेश दंडोतिया ने बताया कि, दो दिन पहले युवती के घर पर फंक्शन था. जहां युवक कट्टा लेकर पंहुचा था, हालांकि मामले पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी के पास अवैध हथियार कहां से आया.

Last Updated : Mar 5, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details