ग्वालियर| मध्यप्रदेश के लाल सतेंद्र सिंह ने कैटलीना चैनल पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है. कैटलीना चैनल पर करने वाले सतेंद्र सिंह एशिया के पहले दिव्यांग तैराक हैं. बताया जा रहा है कि कैटलीना चैनल पार करने के लिए सतेंद्र पिछले 2 महीनों से तैयारी कर रहे थे.
अमेरिका के कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल है, जिसका तापमान 12 से 14 डिग्री तक रहता है और इसकी लंबाई कुल 42 किलोमीटर है. ऐसे में चैनल पार करने से पहले सभी पैरा स्विमर 10 दिन तक वहां पर प्रैक्टिस करते हैं. इससे उनका शरीर कैटलीना के तापमान का आदी हो जाता है और उन्हें दिक्कत नहीं आती. सत्येंद्र ने लगभग 12 घन्टे में कैटलीना चैनल को पार करके रिकॉर्ड बनाया है.