मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैटलीना चैनल पार करने वाला एशिया का पहला दिव्यांग तैराक बना MP का सतेंद्र - mp news

सतेंद्र सिंह ने कैटलीना चैनल पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है. कैटलीना चैनल पार करने वाले सतेंद्र सिंह एशिया के पहले दिव्यांग तैराक हैं.

कैटलीना चैनल पर करने वाला MP का सतेंद्र

By

Published : Aug 20, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Aug 20, 2019, 12:06 PM IST

ग्वालियर| मध्यप्रदेश के लाल सतेंद्र सिंह ने कैटलीना चैनल पार कर नया रिकॉर्ड बनाया है. कैटलीना चैनल पर करने वाले सतेंद्र सिंह एशिया के पहले दिव्यांग तैराक हैं. बताया जा रहा है कि कैटलीना चैनल पार करने के लिए सतेंद्र पिछले 2 महीनों से तैयारी कर रहे थे.

अमेरिका के कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल है, जिसका तापमान 12 से 14 डिग्री तक रहता है और इसकी लंबाई कुल 42 किलोमीटर है. ऐसे में चैनल पार करने से पहले सभी पैरा स्विमर 10 दिन तक वहां पर प्रैक्टिस करते हैं. इससे उनका शरीर कैटलीना के तापमान का आदी हो जाता है और उन्हें दिक्कत नहीं आती. सत्येंद्र ने लगभग 12 घन्टे में कैटलीना चैनल को पार करके रिकॉर्ड बनाया है.

कैटलीना चैनल पार कर एमपी के सतेंद्र ने रचा इतिहास

इंडियन पैरा स्विमर टीम के छह तैराकों ने रिले की तर्ज पर कैटलीना पार किया. सतेंद्र ने इसके पहले इंग्लिश चैनल को पार करके भी रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही सतेंद्र मध्यप्रदेश सरकार से विक्रम अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुके हैं.

इंडियन पैरा स्विमर टीम में सत्येंद्र की अगुआई में इन खिलाड़ियों ने की तैराकी...

  • सत्येंद्र लोहिया- एमपी
  • रीमो शाह- बंगाल
  • अंजनी पटेल- छत्तीसगढ़
  • चेतन राउत- महाराष्ट्र
  • गीतांजली चौधरी- महाराष्ट्र
  • जगदीश तेली- राजस्थान
Last Updated : Aug 20, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details