ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में इस बार कोरोना वायरस के चलते विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाला एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं होगा. छात्रों को ऑनलाइन अपना एडमिशन फॉर्म भरने के निर्देश दिए गए हैं. जिसकी आखिरी तारीख 22 अगस्त निर्धारित की गई है.
एडमिशन की पहली लिस्ट 27 अगस्त को आएगी. जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. केशव सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रबंधन का कहना है कि इस बार छात्रों से कोई लेट फीस भी नहीं ली जा रही है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्रों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सलाह दी गई है. इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन. ऑनर्स ग्रेजुएशन सहित डिप्लोमा और विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं. छात्रों को मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
इन कोर्सों की परीक्षा निरस्त