मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के हेल्थ प्लान में ग्वालियर अव्वल, पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होगा काम - health plan

दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के शहरी मंत्रालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें देश के 100 स्मार्ट सिटी के कलेक्टर शामिल हुए, जहां ग्वालियर कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के हेल्थ प्लान पर प्रेजेंटेशन दिखाया.

स्मार्ट सिटी के हेल्थ प्लान में अव्वल रहा ग्वालियर

By

Published : Oct 24, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 9:30 PM IST

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी को लेकर दिल्ली स्थित शहरी मंत्रालय में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने ग्वालियर जिले का हेल्थ प्लान का प्रजेंटेशन देखा. इस प्लान पर कलेक्टर अनुराग चौधरी और स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की सीईओ महिप तेजस्वी ने मीटिंग में मौजूद मेंबर को बारी-बारी से जानकारी दी. इसे देखने के बाद संयुक्त सचिव ने एक महीने में ग्वालियर जिले का हेल्थ प्लान बनाकर देने के लिए कहा है.

स्मार्ट सिटी के हेल्थ प्लान में ग्वालियर अव्वल

प्रजेंटेशन में बताया गया कि अभी तक लोग बीमारी को स्वास्थ्य से जोड़कर देखते थे. हेल्थ प्लान में बीमारी पैदा करने वाले कारकों पर विशेष ध्यान दिया गया है, प्रजेंटेशन में प्रदूषण, खानपान, पानी, हाउसिंग आदि को भी जोड़ा गया है. इस प्लान में सभी नॉन हेल्थ डिपार्टमेंट को शामिल किया गया है. कलेक्टर के मुताबिक 100 स्मार्ट सिटी में से ग्वालियर को ही हेल्थ प्लान के रूप में चुना गया है. जिसके बाद अब दिल्ली की एक टीम ग्वालियर में विजिट करने आएगी. जिसके बाद तीन से चार महीने के अंदर योजना तैयार कर इसे लागू कर दिया जाएगा.

बता दें कि स्मार्ट सिटी को लेकर दिल्ली स्थित शहरी मंत्रालय में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें देश के 100 स्मार्ट सिटी के कलेक्टर शामिल हुए. बैठक में स्मार्ट सिटी के हेल्थ प्लान को लेकर वन-टू-वन प्रेजेंटेशन दिखाए गये. प्रजेंटेशन में ग्वालियर का हेल्थ प्रजेंटेशन अव्लव रहा. जिसके बाद हेल्थ को लेकर ग्वालियर सिटी को हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है. जिसके चलते दिल्ली की टीम दो-तीन दिन में ग्वालियर पहुंचेगी. इस दौरान ये टीम जनता और व्यापारियों से बात कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेगी.

Last Updated : Oct 24, 2019, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details