मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रीलाल शुक्ल सम्मान से नवाजे जाएंगे साहित्यकार महेश कटारे, दिल्ली में मिलेगा सम्मान - Honors to be awarded in Delhi's Siri Auditorium

ग्वालियर के जाने-माने साहित्यकार महेश कटारे को श्रीलाल शुक्ल सम्मान के लिए चुना गया है. साहित्य जगत में नाम कमाने वाले महेश कटारे को प्रशस्ति पत्र के साथ 11 लाख रुपए भेंट किए जाएंगे. उन्हें यह सम्मान दिल्ली के सीरी ऑडिटोरियम में दिया जाएगा.

Mahesh Katare selected for Srilal Shukla Award
श्रीलाल शुक्ल सम्मान से नवाजे जाएंगे साहित्यकार महेश कटारे

By

Published : Dec 16, 2019, 1:06 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 2:36 PM IST

ग्वालियर। शहर के सम्माननीय साहित्यकार महेश कटारे को 2019 के श्रीलाल शुक्ल सम्मान के लिए चुना गया है. महेश कटारे मध्यप्रदेश के पहले साहित्यकार हैं, जिन्हें यह सम्मान दिया जाएगा. इसके तहत उन्हें 11 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल भेंट किए जाएंगे. महेश कटारे ने उपन्यास, कहानियों और यात्रा वृतांत को लेकर साहित्य के क्षेत्र में नाम कमाया है.

श्रीलाल शुक्ल सम्मान से नवाजे जाएंगे साहित्यकार महेश कटारे

महेश कटारे लोगों के जीवन से जुड़ी छोटी-मोटी घटनाओं से अपनी कहानी और उपन्यास को सहेजते हैं. उनका मानना है कि साहित्यकार को किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है. श्रीलाल शुक्ल सम्मान के लिए चयन होने के बाद ग्वालियर में कटारे का नागरिक अभिनंदन किया गया. जनवरी में दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 16, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details