ग्वालियर। ग्वालियर चिड़ियाघर में बब्बर शेर के निधन से शोक की लहर फैल गई. बब्बर शेर बीमार चल रहा था. चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा उसे सूप दिया जा रहा था. जिसके कारण उसका शरीर काफी कमजोरी हो गया था. शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. बब्बर शेर जय को चिड़ियाघर में 2012 में लाया गया था. वह 16 साल का था. उसके निधन से उसका परिवार उदास है.
वर्तमान में 5 शेर मौजूद :वर्तमान में ग्वालियर के चिड़ियाघर में पांच शेर मौजूद हैं. जिनमें एक एडल्ट, तीन बच्चे और एक मादा शेर हैं. जय और शेरनी परी द्वारा हाल में ही 3 बच्चों को जन्म दिया गया था. जिसके नाम अर्जुन, तमन्ना और रानी हैं. जय नाम के शेर की मौत हो जाने के बाद यह मादा शेर और उनके बच्चे काफी उदास नजर आ रहे हैं. दिनभर अठखेलियां करने वाली शेरनी के शावक आज गमजदा हैं. चिड़ियाघर प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया है कि यह जय नाम का बब्बर शेर पिछले दो सप्ताह से बीमार चल रहा था.