मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Zoo में शोक की लहर, बीमार चल रहे बब्बर शेर 'जय' की मौत - वर्तमान में 5 शेर मौजूद

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित गांधी प्राणी उद्यान से एक दुखद खबर सामने आई है. चिड़ियाघर का राजा कहे जाने वाला बब्बर शेर जय की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बब्बर शेर जय पिछले 2 सप्ताह से बीमार चल रहा था और कुछ भी नहीं खा रहा था.

death of ailing Babbar lion Jai
बीमार चल रहे बब्बर शेर 'जय' की मौत

By

Published : Apr 8, 2023, 5:32 PM IST

बीमार चल रहे बब्बर शेर 'जय' की मौत

ग्वालियर। ग्वालियर चिड़ियाघर में बब्बर शेर के निधन से शोक की लहर फैल गई. बब्बर शेर बीमार चल रहा था. चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा उसे सूप दिया जा रहा था. जिसके कारण उसका शरीर काफी कमजोरी हो गया था. शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. बब्बर शेर जय को चिड़ियाघर में 2012 में लाया गया था. वह 16 साल का था. उसके निधन से उसका परिवार उदास है.

वर्तमान में 5 शेर मौजूद :वर्तमान में ग्वालियर के चिड़ियाघर में पांच शेर मौजूद हैं. जिनमें एक एडल्ट, तीन बच्चे और एक मादा शेर हैं. जय और शेरनी परी द्वारा हाल में ही 3 बच्चों को जन्म दिया गया था. जिसके नाम अर्जुन, तमन्ना और रानी हैं. जय नाम के शेर की मौत हो जाने के बाद यह मादा शेर और उनके बच्चे काफी उदास नजर आ रहे हैं. दिनभर अठखेलियां करने वाली शेरनी के शावक आज गमजदा हैं. चिड़ियाघर प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया है कि यह जय नाम का बब्बर शेर पिछले दो सप्ताह से बीमार चल रहा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीमारी के कारण खाना छोड़ दिया था :बीमारी के कारण शेर ने खाना पीना भी छोड़ दिया था, जिस कारण वह काफी कमजोर हो गया था. उसकी पाचन क्रिया में भी काफी कमी आने लगी थी. ये शेर 16 साल का था. उम्र के प्रभाव के कारण वह बीमार व कमजोर हो गया था. शेर की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद विधिवत उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. चिड़ियाघर प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया है कि शेर जैसे जानवर सामूहिक रूप से साथ रहते हैं. इसलिए उन्हें भी कहीं न कहीं किसी को खोने का एहसास तो होता ही है, लेकिन यह जल्दी ही भूल जाते हैं. इसलिए कुछ दिन बाद यह अपने आप रिकवर करने लग जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details