मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएचसी में बैठकर शराब पीने से रोका, नहीं माना तो आशा कार्यकर्ता ने चप्पल से पीटा

Gwalior PHC में शरब पी रहे युवक को जब महिला कार्यकर्ता ने रोका तो वह आग बबूला हो गया. महिला कार्यकर्ता को गालियां देने लगा. इस दौरान महिला ने आव देखा न ताव अपने पैर से चप्‍पल निकालकर शराबी युवक पर टूट पड़ी.

Gwalior Public Health Center
ग्वालियर पीएचसी सेंटर मारपीट

By

Published : Feb 2, 2023, 4:07 PM IST

ग्वालियर पीएचसी सेंटर मारपीट

ग्वालियर। शहर से एकदम सटे गांव में एक शासकीय पब्लिक हेल्थ सेंटर में घुसकर शराब पी रहे युवक को जब रोका तो उसने गुस्से में रोकने वाली आशा कार्यकर्ता को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. पत्थर भी फेंककर मारे. इस बीच महिला का छोटा बच्चा रोता रहा. हालांकि महिला ने शराबी को पीएचसी परिसर से खदेड़ दिया. पुलिस ने इन मामले में केस दर्ज कर लिया है.

ये है मामला:ग्वालियर के तिघरा थाना स्थित कुलैथ निवासी 32 वर्षीय संगीता पत्नी महेश मांझाी आशा कार्यकर्ता है. अभी वह कुलैथ के PHC (पब्लिक हेल्थ सेंटर) में पदस्थ है. वीते दिन जब संगीता हेल्थ सेंटर पहुंची तो गांव में ही रहने वाला राजू पंडित वहां सेंटर के दरवाजे के पास शराब पीने लगा. जिसका आशा कार्यकर्ता ने विरोध किया तो आरोपी उससे गाली गलौज करने लगा.

चप्पल से की मारपीट:जब महिला आशा कार्यकर्ताओं ने गाली गलौज कर रहे राजू का वापस विरोध किया तो आरोपी चप्पलों से उसकी मारपीट करने लगा और जब लोग बचाने आए तो पथराव कर भाग गया. हालांकि महिला ने हिम्मत का परिचय देते हुए आरोपी को पीएचसी से बाहर निकाल दिया. घटना की शिकायत संगीता ने अपने पति के साथ तिघरा थाना पहुंचकर की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी आरोपी पकड़ से बाहर है.

instagram reels: चलती बाइक पर सिगड़ी जलाना पड़ा भारी, दोनों युवक गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज:घटना की शिकायत के बाद जब पुलिस जांच करने पब्लिक हेल्थ सेंटर पहुंची तो वहां लगे CCTV कैमरे भी खंगाले. CCTV कैमरे की फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है. पुलिस ने फुटेज को साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया है. तिघरा थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाह का कहना है कि महिला ने शिकायत की है कि, पब्लिक हेल्थ सेंटर में एक युवक ने उसके साथ मारपीट की है. महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्छ आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details