ग्वालियर।शहर के एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. उसकी ईमानदारी के चलते महिला को लाखों के गहनों और कैश से भरा कीमती बैग वापस मिल गया. पुलिस भी मामले को लेकर सतर्क थी, और ऑटो चालक (Auto Rickshaw Driver) का घर तलाश रही थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ऑटो ड्राइवर खुद ही बैग लेकर थाने पहुंच गया. अब उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.
महिला ऑटो में भूली गहनों वाला बैग
ऑल इंडिया रेडियो में पोस्टेड महिला इंजीनियर दिल्ली (New Delhi) से अपने शहर ग्वालियर (Gwalior) लौटी थीं. घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो लिया. उनके पास दो बैग थे, लेकिन घर जाने के दौरान वो एक बैग ऑटो में ही भूल गई. ऑटो चालक अजय शर्मा ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. महिला जब घर पहुंची तो उसे बैग की याद आयी, जिसके बाद उसने पड़ाव थाना पुलिस को खबर की. उस बैग में करीब 6 लाख रुपए के गहने (Gold jewelry) और 15 हजार कैश थे. पुलिस भी तत्परता से ऑटो चालक को ढूंढ रही थी. जब पुलिस ने ऑटो वाले को कॉल किया तो उसने बताया कि वो बैग लेकर थाना ही पहुंच रहा है.
Modi in Bhopal: SPG के हवाले सिक्योरिटी, 5 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे PM