धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने (Gwalior Woman GangRaped in Dholpur) आया है. आरोपियों में धौलपुर शहर के दो वर्तमान पार्षद और एक पूर्व पार्षद शामिल हैं. महिला ने नामजद आरोपियों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला पुलिस थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि सोमवार देर रात ग्वालियर शहर की रहने वाली महिला (30) ने 3 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपियों में कोई पैसों का लेनदेन हुआ था. महिला को तीनों आरोपियों ने चेक देने के बहाने ग्वालियर से धौलपुर बुलाया था. वहां आरोपी महिला को कोर्ट परिसर के पास ले गए, जहां तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का पर्चा बयान और मेडिकल कराया जाएगा. प्रकरण में अनुसंधान सीओ सिटी सुरेश सांखला कर रहे हैं.