ग्वालियर। शहर में एक जून से अनलॉक की प्रकिया शुरु होनी है और इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. अनलॉक होने के बाद अगर शहर में कोरोना संक्रमण के कहीं भी मामले बढ़ते हैं तो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना को उसी जगह पर खत्म करने की प्रशासन तैयारी कर रहा है.
- कलेक्टर के निर्देश
ग्वालियर में अनलॉक की प्रकिया को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एक जून से अनलॉक होने की पूरी संभावना है, लेकिन अनलॉक में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. साथ ही नाइट कर्फ्यू को पहले से अधिक सख्त किया जाएगा और थोक बाजार सुबह से दोपहर तक खुल सकेंगे.