मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर 1 जून से होगा अनलॉक, कलेक्टर ने दिए कई निर्देश - कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

ग्वालियर में अनलॉक की प्रकिया को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एक जून से अनलॉक होने की पूरी संभावना है, लेकिन अनलॉक में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. साथ ही नाइट कर्फ्यू को पहले से अधिक सख्त किया जाएगा और थोक बाजार सुबह से दोपहर तक खुल सकेंगे.

Gwalior
ग्वालियर 1 जून से होगा अनलॉक

By

Published : May 31, 2021, 7:06 AM IST

ग्वालियर। शहर में एक जून से अनलॉक की प्रकिया शुरु होनी है और इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. अनलॉक होने के बाद अगर शहर में कोरोना संक्रमण के कहीं भी मामले बढ़ते हैं तो माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना को उसी जगह पर खत्म करने की प्रशासन तैयारी कर रहा है.

ग्वालियर 1 जून से होगा अनलॉक
  • कलेक्टर के निर्देश

ग्वालियर में अनलॉक की प्रकिया को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एक जून से अनलॉक होने की पूरी संभावना है, लेकिन अनलॉक में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा. साथ ही नाइट कर्फ्यू को पहले से अधिक सख्त किया जाएगा और थोक बाजार सुबह से दोपहर तक खुल सकेंगे.

डोमिनिका पुलिस की हिरासत में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी, सामने आई तस्वीर

  • अभी भी कई चुनौतियां

उन्होंने कहा कि दिन में बाजार खुलने के कारण पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रहेगी क्योंकि बाजार अनलॉक होने के बाद पुलिस को सोशल डिस्टेंस, मास्क का विशेष ध्यान रखना होगा. हर व्यक्ति की निगरानी करनी पड़ेगी. जून के महीने में शादियां हैं यही वजह है कि अनलॉक के बाद बाजार में एकदम भीड़ इकट्ठी होगी जो जिला प्रशासन और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details