ग्वालियर।जिले में लगातार सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. इसकी मुख्य वजह तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन है. शहर में भी लगातार तेज रफ्तार में दौड़ रहे वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. अब इसके लिए पुलिस और स्मार्ट सिटी विभाग शहर के हर चौराहे पर स्पीड रडार लगाने का काम शुरू कर रहा है. स्पीड रडार लगने के बाद यदि कोई वाहन चालक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ज्यादा तेज गाड़ी चला कर निकलता है तो उसके घर पर ई-चालान पहुंच जाएगा, शहर में कुल 31 चौराहे ऐसे हैं, जहां पर यह स्पीड रडार लगाया जाएगा.
- एक सप्ताह बाद स्पीड राडार का काम करेगा सिस्टम
शहर के मुख्य चौराहों पर स्पीड रडार लगाने का काम शुरू हो गया है संभवत अगले सप्ताह से सिस्टम काम करने लगेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि स्पीड राडार लगने के बाद शहर में तेज गति से चलने वाले वाहनों की वजह से होने वाले हादसों में कमी आएगी. क्योंकि अभी हाल में शहर में 2 ऐसे हादसे हुए थे जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया था. शहर के मुख्य चौराहे पर 2 बाइक सवार नाबाविग युवक लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक को दीवार में टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
- 31 मुख्य चौराहों पर स्पीड रडार की नजर
स्मार्ट सिटी विभाग के द्वारा शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्पीड राडार लगाए जा रहे हैं. साथ ही शहर में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए भी शहर के मुख्य चौराहे पर स्पीड रडार लगाया जाएगा. अभी स्पीड रडार का प्रयोग 15 चौराहों पर किया जा रहा है. अगर यह सफल रहा तो आगे जाकर यह शहर के सभी चौराहों पर लगाया जाएगा.